आईपीएल टीमें

क्या मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के ब्लाइंड स्पॉट्स ने ले ली साइरस मिस्त्री की जान? पहले भी उठ चुके हैं सवाल

时间:2010-12-5 17:23:32  作者:रेडमी मोबाइल   来源:2023 आयपीएल  查看:  评论:0
内容摘要:Cyrus Mistry Death: टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई के प

Cyrus Mistry Death: टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री कार से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. इस सड़क हादसे के चलते मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर मौजूद 'ब्लाइंड स्पॉट्स' (blind spots) एक बार फिर सवालों में हैं. दरअसल,क्यामुंबईअहमदाबादहाइवेकेब्लाइंडस्पॉट्सनेलेलीसाइरसमिस्त्रीकीजानपहलेभीउठचुकेहैंसवाल एक्सीडेंट की जांच कर रही पालघर पुलिस ने हाइवे पर मौजूद 'ब्लाइंड स्पॉट्स' का भी जिक्र किया है.पालघर एसपी बालासाहेब पाटिल ने मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कई जगहों पर मौजूद ब्लाइंड स्पॉट का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पहले ही ब्लाइंड स्पॉट इरेडिकेशन कमेटी के सामने उठाया गया है. इन "ब्लाइंड स्पॉट'' को खत्म करने के लिए NHAI भी काम कर रही है. उन्होंने कहा, घटना की विस्तृत जांच की जरूरत है. ब्लाइंड स्पॉट हाईवे या सड़क पर ऐसी जगहों को कहा जाता है, जिन स्पॉट को आप ठीक से नहीं देख पाते, जबकि सुरक्षा के लिहाज से इन तक आपकी नजर पहुंचना जरूरी होना चाहिए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पालघर एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया कि यह हादसा ओवरस्पीडिंग के चलते नियंत्रण खो देने की वजह से हुआ. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह नियंत्रण खो देने की वजह से हादसा होता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा, तेज रफ्तार के चलते कार ड्राइव करने वाला शख्स सही फैसला नहीं कर पाया. उन्होंने बताया कि कार महिला चला रही थी. महिला का इलाज चल रहा है.केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अगस्त में ही 'ब्लाइंड स्पॉट' का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें 1.50 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा देते हैं. उन्होंने बताया था कि डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स (DPRs) में होने वाली गलतियां सड़क हादसों की मुख्य वजह हैं. गडकरी ने कहा था कि डीपीआर बनाने में गुणवत्ता संबंधी बदलावों की जरूरत है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट्स पर खास जोर देने की जरूरत है.एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में मुंबई अहमदाबाद नेशनल हाईवे (NH 8) पर स्टेट हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने 45 ब्लाइंड स्पॉट की पहचान की थी. 1,428 किमी लंबे इस हाईवे पर 2016 में 1,169 एक्सीडेंट हुए थे, इसमें 307 लोग मारे गए थे. हालांकि, तब NHAI ने कहा था कि ब्लाइंड स्पॉट कम करने की दिशा में काम हो रहा है.साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई. वे कार से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. तभी मुंबई से 120 किमी पहले ये हादसे हो गया. पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कार अनाहिता पंडोले (55 साल) चला रही थीं. वे जानी मानी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं. कार में साइरस मिस्त्री और अनाहिता पंडोले के अलावा उनके पति डेरियस पंडोले और पति के भाई जहांगीर दिनशा पंडोले भी थे. हादसे में अनाहिता और उनके पति डेरियस बाल-बाल बच गए हैं. दंपति को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का इलाज गुजरात के वापी में प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आज उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं पीछे की सीट पर बैठे साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोले की मौत हो गई. साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार कल 10 बजे मुंबई के वर्ली श्मशान घाट में होगा.
copyright © 2023 powered by मेरा राशिफल बताओ   sitemap