कर्नाटक चुनाव के नतीजे

स्टीव स्मिथ के ऑस्ट्रेलिया का कप्तान दोबारा बनने की उम्मीद

时间:2010-12-5 17:23:32  作者:मकर राशिफल   来源:शिवराज सिंह चौहान  查看:  评论:0
内容摘要:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होंस ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के दोबारा कप्तान बनने क

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होंस ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के दोबारा कप्तान बनने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। होन्स के मुताबिक अगर नियमित कप्तान टिम पेन कप्तानी छोड़ते हैं तो फिर स्टीव स्मिथ एक दावेदार जरुर हैं और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके अलावा स्मिथ के ऊपर 2 साल तक कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया था। इसकी एक वजह ये थी कि जब बॉल टैंपरिंग की घटना हुई थी तब स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे।स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में टिम पेन को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और उन्होंने कप्तान के तौर पर अच्छा काम किया। हालांकि कुछ सीरीज में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा जिसमें भारत के खिलाफ 2018 की टेस्ट सीरीज भी थी।ये भी पढ़ें: अपना पहला सीजन खेलने वाले 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने निराश कियाट्रेवर होन्स ने जब बताया कि पैट कमिंस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अकेले उप कप्तान होंगे तब उनसे स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तानी मिलने को लेकर सवाल पूछा गया। होन्स ने कहा कि टिम पेन को रिप्लेस करने के लिए स्टीव स्मिथ एक दावेदार जरुर हैं लेकिन अभी वो इस चर्चा में नहीं पड़ना चाहते हैं। होन्स ने कहा,स्टीवस्मिथकेऑस्ट्रेलियाकाकप्तानदोबाराबननेकीउम्मीदआपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है और टिम पिन पिछली बार मिली हार का बदला जरुर लेना चाहेंगे।ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के 3 कारण
热门排行
copyright © 2023 powered by मेरा राशिफल बताओ   sitemap