भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स कर सकते हैं ओपनिंग
时间:2010-12-5 17:23:32 作者:राघव चड्ढा 来源:जितेश शर्मा 查看: 评论:0
内容摘要:भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के लिए ओपनि
भारतकेखिलाफपहलेटेस्टमैचमेंडेविडवॉर्नरऔरजोबर्न्सकरसकतेहैंओपनिंगभारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के लिए ओपनिंग कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ था। हालांकि टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने अब स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने बता दिया है कि कौन से दो खिलाड़ी ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। लैंगर के मुताबिक जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर की जोड़ी सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आएगी।इससे पहले युवा खिलाड़ी विल पुकोवस्की के ओपनिंग करने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन लैंगर के मुताबिक जो बर्न्स ये जिम्मा संभालेंगे। पुकोवस्की ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने शेफील्ड शील्ड की 3 पारियों में 2 दोहरे शतक की बदौलत कुल 495 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 247.5 का रहा। वहीं दूसरी तरफ जो बर्न्स बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं हैं और उन्होंने 5 पारियों में केवल 57 रन बनाए।ये भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी टीम से रिलीज कर देना चाहिएजस्टिन लैंगर ने जो बर्न्स के खराब फॉर्म के बावजूद उनसे ओपनिंग करवाने का कारण बताया। उनके मुताबिक जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर की जोड़ी का रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा है। इनका औसत 50 से ऊपर का है और न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इस जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी।लैंगर ने कहा "पिछले समर बर्न्स और वॉर्नर की जोड़ी काफी हिट रही थी। इसलिए इस समय मैं यही कहुंगा कि ये जोड़ी बरकरार रहेगी। लेकिन विल का प्रदर्शन जैसा रहा है और कैमरन ग्रीन ने जैसा खेला है वो काबिलेतारीफ है। इससे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को काफी मजबूती मिली है।"आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। पिछले महीने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 197 रनों की मैराथन पारी खेल उन्होंने सबको प्रभावित किया था। उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।ये भी पढ़ें: "एम एस धोनी शायद अगले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ना करें"