内容摘要:भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को लेकर एक ब
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इरफान पठान ने कहा है कि आरसीबी की टीम इस वक्त काफी जबरदस्त दिख रही है और क्रिस मॉरिस के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद ये टीम और भी बेहतर होती जाएगी।क्रिस मॉरिस चोट की वजह से अभी तक आरसीबी के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। आरसीबी की टीम 3 में से 2 मुकाबले अपने जीत चुकी है। इरफान पठान ने क्रिस मॉरिस को लेकर कहा कि उनके आने से बैटिंग और बॉलिंग में एक और विकल्प टीम को मिल जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में इरफान पठान ने कहा,क्रिसमॉरिसकेआनेकेबादआरसीबीकीटीमऔरअच्छीहोजाएगीइरफानपठानये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच सुपर ओवर मुकाबले के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएंइरफान पठान ने आगे कहा कि डेथ ओवरों में आरसीबी को शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवदीप सैनी को डेथ ओवरों में बॉलिंग करना चाहिए। पठान ने आगे कहा,आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201/3 का स्कोर बनाया। एबी डीविलियर्स ने 24 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी 201/5 का स्कोर ही बनाया। सुपर ओवर में आरसीबी ने जीत हासिल की।ये भी पढ़ें: "आरसीबी के लिए अच्छी बात ये है कि बिना विराट कोहली के वो 200 रन बना रहे हैं"