आईपीएल लाइव मैच स्कोर

IPL 2020, DC vs RCB - कल का मैच किसने और कैसे जीता?

时间:2010-12-5 17:23:32  作者:आईपीएल अंक तालिका   来源:टुडे आईपीएल  查看:  评论:0
内容摘要:IPL 2020 में कल खेले गए अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (

IPL 2020 में कल खेले गए अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से मात देकर प्लेऑफ़ में अपना दूसरा स्थान पक्का किया। साथ ही नेट रन रेट के आधार पर बैंगलोर भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 152-7 का स्कोर बनाया,कलकामैचकिसनेऔरकैसेजीता जिसे दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया।दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 5वें ओवर में ही सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप का विकेट 25 के स्कोर पर गंवा दिया था।सके बाद कप्तान कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाये, तो देवदत्त पडिक्कल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। अंत में एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) और शिवम दुबे ने बड़े शॉट खेलने शुरू किए और रनों की गति में इजाफा किया। एबी डीविलियर्स ने 21 गेंदों पर 35 रन बनाएं, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे ने 3 और रबाडा ने 2 विकेट झटके।153 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में टीम ने पृथ्वी शॉ का विकेट 19 के स्कोर पर गंवा दिया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया और बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी की। शिखर धवन ने 54 रनों की अहम पारी खेली, तो अजिंक्य रहाणे ने 60 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान अय्यर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट महज 7 रन पर गंवा बैठे। अंत में ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनस ने मैच को फिनिश किया
copyright © 2023 powered by मेरा राशिफल बताओ   sitemap