AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज 

时间:2023-11-30 07:09:15来源:मेरा राशिफल बताओ作者:केरला स्टोरी
क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलता है तो उसकी टीम को उतना ही फायदा होता है।हालांकि कई बार बल्लेबाज शतक तो नहीं बना पाते हैं लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारियां भी टीम के काफी काम आ जाती हैं। कई बार बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करता है लेकिन इसके बावजूद शतक तक नहीं पहुंच पाता है । कई भारतीय (Indian Cricket Team) बल्लेबाज भी अपने वनडे करियर में कई बार अर्धशतकीय पारियों को शतक तक पहुँचाने में विफल रहे।सचिन तेंदुलकर तो अपने करियर में कई बार अर्धशतक लगाकर आउट हुए हैं।वनडे क्रिकेट में अक्सर ऐसा देखा गया है कि अगर बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाए हैं तो उनकी अर्धशतक वाली पारियां भी मैच के नतीजे को तय करने में अहम रहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भी कोई टीम उतरती है तो बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना आसान काम नहीं होता है।ऑस्ट्रेलिया के पास एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होता है और ऐसे में बल्लेबाज अगर सूझबूझ भरी अर्धशतकीय पारी भी खेली देते हैं,ऑस्ट्रेलियाकेखिलाफवनडेमेंसर्वाधिकअर्धशतकलगानेवालेभारतीयबल्लेबाज  इससे टीम को काफी फायदा होता है।यह भी पढ़े:3 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक बनाये हैंइस आर्टिकल के माध्यम से हम तीन भारतीय बल्लेबाजों की चर्चा कर रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला खूब चलता है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वनडे में 2013 में 209 रन की यादगार पारी खेली थी।इस टीम के खिलाफ रोहित ने भारत के लिए 40 वनडे मुकाबले खेले हैं और इन मैचों में इन्होंने 61 से भी ज्यादा की औसत से 2208 रन बनाये हैं।इसके अलावा रोहित ने इस टीम के खिलाफ 8 शतक भी जड़े हैं।बात की जाये अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अर्धशतक की तो रोहित ने 8 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
相关内容